IPL 2018 : Kings XI Punjab vs RCB, Ashwin vs Kohli, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2018-05-13 530

Having found some light at the end of the tunnel, Royal Challengers Bangalore will be keen to expose the chinks in Kings XI Punjab's armoury during their must-win Indian Premier League encounter. RCB got some breathing space after their five-wicket victory against Delhi Daredevils while Kings XI Punjab, after a brilliant run at the initial stages, are currently struggling with back-to-back defeats. Despite losses to Rajasthan Royals and Kolkata Knight Riders, KXIP are in the top half of the league with 12 points while RCB are still languishing at the second last place in the table.

आईपीएल 11 का 48वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच सोमवार को रात 8 बजे से पंजाब के होमग्राउंड इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। 11 में से 6 मैच जीतकर पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर है तो वहीं 11 में से 4 मैच जीतकर आरसीबी की टीम सातवें स्थान पर है। हालांकि आरसीबी की नजरें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 'करो या मरो' के मैच में जीत हासिल करके अगले दौर में पहुंचने होंगी। क्योंकि अभी तक केवल दिल्ली की आधिकारिक रूप से आईपीएल 11 की प्ले-ऑफ दौड़ से बाहर हुई है। ऐसे में अगर आरसीबी एक और मैच हार जाती है तो वह प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। हालांकि आरसीबी को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 5 विकेट की जीत से कुछ राहत मिली जबकि शुरुआती चरण में शानदार प्रदर्शन करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब लगातार हार के बाद जूझती नजर आ रही है।